कोटा में इस बार अनंत चतुर्दशी पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा

0
732

कोटा। कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा स्थगित रहेगी तथा सार्वजनिक स्थानों, आम रास्तों व मोहल्लों में गणेश स्थापना नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के साथ मंगलवार को कलक्ट्रेट में अनन्त चतुर्दशी शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा सभी प्रकार के आयोजन, जुलूस व धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। संक्रमण अभी गया नही है, सतर्कता के साथ हमें जीवनयापन करना है। इस प्रकार के कोई भी आयोजन नहीं करें, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा रहे। उन्होंने कहा कि अनन्त चतुर्दशी की शोभायात्रा का आयोजन बड़ा होने के कारण अधिक भीड़ रहने से संक्रमण फैल सकता है।

पुलिस अधीक्षक शहर ने कहा कि कोरोना काल में सभी नागरिकों को पहला कार्य जीवन की सुरक्षा के साथ गाइडलाइन की पालना करना है। अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने कोरोना गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। आयोजन समिति के संयोजक रमेश राठौर ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा बैठक में निर्णय लेकर अखाड़ा संचालकों व आयोजन समिति के सभी सदस्यों को कोरोना के कारण बड़े आयोजन नहीं करने की समझाइश कर दी गई है।

प्रशासन ने लिए ये निर्णय

  • गणेश जी की स्थापना घरों में ही की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों, रास्तों, मोहल्लों में गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं होगी।
  • गणेश जी की स्थापना के लिए पांडाल नहीं लगाए जाएंगे।
  • गणेश प्रतिमा छोटी साइज में होगी तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग नहीं किया जाएगा।
  • गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का जुलूस, अखाड़ा अथवा तेज आवाज के यंत्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा।
  • गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पांच आदमी ही जा सकेंगे।
  • गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा रोशनी, नाव व पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी।
  • शहर में बारिश के कारण खराब सड़कों का पेचवर्क कराया जाएगा।
  • मांस मदिरा की दुकानें बंद रखने के लिए प्रशासन आदेश करेगा
  • समिति के सदस्यों ने डोल ग्यारस के आयोजन पर भी देव विमानों को निकालने के लिए अनुमत करने का सुझाव दिया।