कोटा । राजस्थान में अब तक 53 हजार 670 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 हजार 810 अभी कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं 800 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़े शहरों की बात करें तो जयपुर में 219, जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55 और कोटा जिले में 56 मौतें हो चुकी हैं। कोटा जिले में लगातार कोरोना कोहराम मचा रहा है। अगस्त में रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
कोटा में 10 अगस्त 2020 को 292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । एक जने की मौत भी हो गई है। कोटा जिले में अब तक कुल आंकड़ा 3068 पर पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव, दोपहर में 39 व शाम को 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय पुरुष की कोरोना ने मौत हो गई। उन्हें 7 अगस्त को नए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को सुबह करीब 3.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्हें हाई बीपी और अस्थमा की शिकायत थी।