दुल्हन बनो प्रतियोगिता में अमृता प्रथम, अलका द्वितीय रही

0
535

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार जेसीरेट विंग के जेसिरेट वीक “श्रृंगार” के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन गोद लिये हुए विद्यालय में तथा तलवण्डी पार्क 21 ओषधीय पौधे लगाये। द्वितीय दिन क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। जरुरतमन्द लोगों को घर से कपडे वितरित किये गये। वेजिटेबल ज्वेलरी मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें रेखा खण्डेलवाल प्रथम,सोनल गोयल व लवीना सोनी द्वितीय, रितु खण्डेलवाल व प्रतिभा जैन तृतीय, विभूति जैन व अमृता गोयल चतुर्थ तथा शानू खण्डेलवाल पाँचवे स्थान पर रहे।

तीसरे दिन ब्राइड ऑफ स्टार ऑनलाइन लाइव कॉन्टेस्ट रखा गया जिसके अंतर्गत सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कॉन्टेस्ट का निर्णय मिसेज इंडिया रॉयल ब्यूटी 2019 शैव्या माहेश्वरी और मिसेज क्लासिक गैलेक्सी इंटरनेशनल 2019 रीटा शर्मा द्वारा किया गया।

ब्राइड ऑफ़ स्टार कॉन्टेस्ट की प्रथम विजेता अमृता गोयल, द्वितीय अलका जैन, तृतीय लवीना सोनी रहे। मिसेज टेलंटेड़ विभूति जैन, मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल कशिश जैन, मिसेज ब्यूटीफुल फेस सोनल गोयल, मिसेज कॉन्फिडेंट मंजू मित्तल, बेस्ट ड्रेस में कुन्तेश नागर विजयी रहीं।