दिवाली तक सोना होगा 70 हजारी, सर्राफा में टूटे तेजी के सारे रिकॉर्ड

0
796

नई दिल्ली। HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक पिछले 16 दिनों से लगातार सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में यह 57 हजार के स्तर को क्रॉस कर चुका है। वहीं इंटरनैशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर को क्रॉस को लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। चांदी की कीमत 77 हजार पार कर बहुत तेजी से 80 हजार की ओर बढ़ रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रेकॉर्ड बनाएगा। वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि वर्तमान में आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालात के मद्देनजर इसकी पूरी संभावना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए। उनका कहना है कि अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकॉनमी में सुधार में अभी काफी समय है। तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ऑल टाइम हाई
इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। लगातार 16वें सत्र में बढ़त से सोना 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर (all-time high) पर पहुंच गया। उस दिन चांदी की कीमत में 576 रुपये की तेजी आई और यह 77840 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर (all-time high) पर पहुंच गई।

गोल्ड डिलिवरी 54 हजार पार
MCX की बात करें तो शुक्रवार को गोल्ड डिलिवरी में जबर्दस्त गिरावट दिखाई दी। अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 969 रुपये की गिरावट के साथ 54876 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शुक्रवार को 56191 के स्तर तक पहुंचा था। दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 1075 रुपये की गिरावट के साथ 54940 पर और फरवरी 2021 डिलिवरी वाला गोल्ड 907 रुपये की तेजी के साथ 57100 के स्तर पर बंद हुआ था।

चांदी डिलिवरी 74 हजार पार
MCX पर शुक्रवार को चांदी डिलिवरी भी गिरावट के साथ बंद हुई। सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 1569 रुपये की गिरावट के साथ 74483 के स्तर पर बंद हुई। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1478 रुपये की गिरावट के साथ 76448 के स्तर पर बंद हुई।