Oppo K7 5G स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

0
1121

मुंबई। टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने k सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो के7 5जी (Oppo K7 5G) को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, एचडी डिस्प्ले और चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Oppo K7 5G की कीमत
ओप्पो के7 5जी स्मार्टफोन 8GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रामश: 1,999 चीनी युआन (करीब 21,500 रुपये) और चीनी युआन 2,299 (करीब 24,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Flowing Cloud, Flow Flame, Sea Night और Mystery Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 11 अगस्त से शुरू होगी।

Oppo K7 5G की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के7 5जी स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 पर काम करता है।

Oppo K7 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो ओप्पो के7 5जी स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo K7 5G की कनेक्टिविटी और बैटरी
कंपनी ने ओप्पो के7 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।