कोटा के मथुराधीश मंदिर का जल अयोध्या पहुंचा, चम्पतराय को सौंपा

0
828

कोटा। श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन व निर्माण हेतु वल्लभकुल पुष्टिमार्गीय शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्रीबड़े मथुरेश जी मंदिर कोटा राजस्थान से भेजा गया झारी जी का जल तथा 51 हजार की राशि का चैक तीर्थ क्षैत्र के महासचिव चम्पतराय को सौंप दिया गया। यह प्रथम पीठ युवराज मिलनकुमार बावा की आज्ञा अनुसार मंदिर पदाधिकारियों चेतन सेठ व मोनू व्यास द्वारा पधरावनी कर दिया गया था।

झाड़ी जी का पवित्र जल व 51 हजार राशि का चैक व प्रसादी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुटुम प्रबोधन के जिला सह-संयोजक गोपाल कृष्ण शर्मा विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी नगर उपाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय, जिला सह मंत्री नरेंद्र सिंह, श्री राघव माधव सेवा समिति के प्रबंधक राहुल कौशिक कैलाश वार्ष्णेय द्वारा अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय को पधरावनी की।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व धर्माचार संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी, मंदिर निर्माण के व्यवस्था प्रमुख दीनानाथ शर्मा, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर विश्व हिंदू परिषद हाथरस नगर उपाध्यक्ष मदन गोपाल वाष्र्णेय, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय द्वारा 11 हजार व 51 हजार राशि का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को समर्पित किया गया।

राहुल कौशिक द्वारा भी नगद राशि श्रींराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय पहुंचकर भेंट की। साथ ही, गायत्री आश्रम कोटा की पवित्र रज भी विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी द्वारा भेंट की गई। विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।