निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 748 अंक उछलकर 37,687 के पार बंद

0
700

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसर दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में निवेशकों के समर्थन से बीएसई 748.31 अंक या 2.03% ऊपर 37,687.91 पर और निफ्टी 211.25 पॉइंट या 1.94% ऊपर 11,102.85 पर बंद हुआ।आज बीएसई 153.26 अंक ऊपर और निफ्टी 55.05 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 784.17 अंक तक और निफ्टी 213.2 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में 7% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले सोमवार को बीएसई 667.29 अंक नीचे 36,939.60 पर और निफ्टी 173.60 पॉइंट नीचे 10,899.85 पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के इन शेयर में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
HDFC बैंक3.08 %
एक्सिस बैंक0.89 %
RBL बैंक0.83 %
ICICI बैंक0.76 %
फेडरल बैंक0.67 %
सिटी यूनियन बैंक0.64 %