पटना।बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है। सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सीबीआई जांच कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दे दिया है। इस बीच बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
सुशांत केस की सीबीआई जांच की सिफारिश
पूरे मामले में मंगलवार को जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई से जांच की सिफारिश कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि बिहार पुलिस मामले की जांच में सक्षम थी लेकिन महाराष्ट्र की सरकार और मुंबई पुलिस उन्हें काम नहीं करने दे रही थी। अब सीबीआई की जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी।
सीएम नीतीश का डीजीपी को आदेश
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को निर्देश दिया कि वो सुशांत के केस में CBI जांच से जुड़ी कार्रवाई जल्द शुरू करें ताकि केस को सीबीआई के हवाले किया जा सके। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से बात की। सारी प्रक्रिया के बाद बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई।
सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की बात
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। केके सिंह ने सीएम नीतीश से कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत के मौत के केस की जांच सीबीआई के हवाले करें। जिसके बाद सरकार ने सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया।
पक्ष-विपक्ष की भी CBI जांच की मांग
वहीं सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के केस में बिहार का सत्तापक्ष और विपक्ष एक मंच पर आता नजर आया। इसी कड़ी में LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा और सीबीआई जांच (cbi investigation) कराने की मांग की थी।