नई दिल्ली। सैमसंग हाल ही में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G दुनिया के सामने पेश किया है। हालांकि इस फोन को जल्द ही मोटोरोला टक्कर देने जा रही है। कंपनी का Motorola Razr (2020) 5जी स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा।
मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने इस फोन की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिससे मोटोरोला के फोल्डेबल फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। पिछले मॉडल की तरह इस बार भी कंपनी ने इसे फ्लिप स्मार्टफोन ही रखा है, हालांकि डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए जिससे फोन पहले से स्लीक महसूस होता है।
फोन का इंटरनल डिस्प्ले 6.2 इंच का होगा, जो दिखने में पहले से बड़ा दिखाई पड़ता है। डिस्प्ले बेजल्स को पतला रखा गया है। स्क्रीन के नीचे की चिन को भी कम करने की कोशिश की गई है। चिन छोटी होने के चलते यहां मिलने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर भी हटाना पड़ा है। हो सकता है, इस बार कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे या फिर पावर बटन में भी यह सेंसर मिल सकता है।
नए मोटोरोला रेज़र के डिस्प्ले में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं हुआ, हालांकि कैमरा सेटअप अपडेट किया गया है। इस बार कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें इसमें ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। पिछली बार कंपवी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी थी।
नए मोटोरोला रेज़र में 2,845mAh की बैटरी मिल सकती है। कीमत की बात करें तो पिछली बार कंपनी ने फोन की कीमत 1499 डॉलर रखी थी। हालांकि इस बार कंपनी नए गैलेक्सी Z Flip 5जी को टक्कर देने के लिए कीमत थोड़ी कम रह सकती है।