कोटा में कोरोना का कहर, रविवार को 86 पॉजिटिव मिले

0
637

कोटा। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह की रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव केस आए थे। वहीं शाम को 40 मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 217 केस आए थे। अब तक कोरोना से शहर में 39 लोगों की जान जा चुकी है। शहर में करीब 10 थानों क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

दादाबाड़ी , रेलवे कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, नयापुरा, गवर्नमेंट कॉलेज के पास, किशोरपुरा, सांगोद, संजय नगर, शॉपिंग सेंटर, वल्लभनगर, गुलाब बाड़ी, बल्लभ वाडी भी कोरोना पॉजिटिव पुष्टि हुई है। अब शहर का कोई इलाका नहीं बचा है, जहां कोरोना पॉजिटिव नहीं हो। उधर, मेडिकल विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू कर दी है।