ऑनर 9a और ऑनर 9s भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

0
633

नई दिल्ली। टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने भारत में अपने दो शानदार स्मार्टफोन ऑनर 9A और 9S को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर की जगह हुवावे एप गैलेरी दी गई है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन को एचडी डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ऑनर 8एस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था।

Honor 9A और 9S स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने लेटेस्ट ऑनर 9ए स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और ऑनर 9एस के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी है। ऑनर 9ए स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जबकि ऑनर 9एस स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 6 अगस्त 2020 से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Honor 9A की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 9ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Honor 9A का कैमरा
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को ऑनर 9ए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor 9A की बैटरी
कंपनी ने ऑनर 9ए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो रिवर्स चार्जिंग से लैस है।

Honor 9S के फीचर्स
ऑनर 9एस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Honor 9S का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को ऑनर 9एस स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।