मुनाफावसूली से सेंसेक्स 129 अंक लुढ़क कर 37,607 पर बंद

0
983

मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन निवेशकों की मुनाफावसूली जारी रहने से बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई 129.18 अंक या 0.34% नीचे 37,606.89 पर और निफ्टी 28.70 पॉइंट या 0.26% नीचे 11,073.45 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 111.81 अंक ऊपर और निफ्टी 37.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई 304.39 अंक तक और निफ्टी 75.5 पॉइंट तक नीचे गिर गया। आद लौरस लैब्स लिमिटेड के शेयर में 19% का उछाल रहा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 335.06 अंक नीचे 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 पॉइंट नीचे 11,102.15 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.63 %
बंधन बैंक1.75 %
एक्सिस बैंक1.36 %
इंडसइंड बैंक0.72 %
ICICI बैंक0.54 %
RBL बैंक0.53 %