कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को सुबह आई रिपोर्ट में 53 और कोरोना पॉजिटिव आमने आए हैं। इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर अब 1710 पर पहुंच गया है। वही, शहर के एक उद्यमी, कप्पा इंटरनेट के एमडी एवं दी एसएसआई एसोसिएशन के सचिव कृष्ण कांत अग्रवाल की कोरोना के कारण मौत हो गई है। उनका जयपुर में इलाज चल रहा था।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर, अनंतपुरा, विनोबा भावे नगर, केशवपुरा, रंगबाड़ी, अजय अहूजा नगर, श्रीनाथपुरम, खेडली फाटक, वल्लभ बाड़ी, कैथून, वक्फ नगर, बोरखेड़ा, जवाहर नगर, सांगोद, आरके पुरम, महावीर नगर, प्रेम नगर, पाटन पोल, पुरोहित जी की टापरी, साबरमती कॉलोनी एवं बालाकुंड सहित कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।