नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपना एक और मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s लॉन्च कर दिया है। यह फोन कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Samsung Galaxy M31 का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग के इस फोन को उनलोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो 20,000 रुपये की रेंज में बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं।
Samsung Galaxy M31s की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग की एम सीरीज के इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें सैमसंग का एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्टज है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy M31s कैमरा
सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें एक 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड, 4के रिकॉर्डिंग और सिंगल शॉट जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy M31s की बैटरी और कनेक्टिविटी
सैमसंग के इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 25W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें बढ़ाने योग्य मेमोरी कार्ड, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/A-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा है।
Samsung Galaxy M31s की कीमत
Galaxy M31s की बिक्री 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर से होगी। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये है।