बीएमडब्ल्यू 320d एडिशन स्पॉर्ट भारत में लॉन्च

1180

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारत में गुरुवार को नई 320डी एडिशन स्पॉर्ट को लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 38.60 लाख रुपये रखी गई है। BMW 320d एडिशन स्पॉर्ट को चैन्नै स्थ्ति कंपनी के प्लांट में बनाया गया है। इसे देश में मौजूद बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप्स से आॅर्डर किया जा सकता है।

स्पॉर्टी खूबियों और डिजाइन से युक्त इस नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का डायनैमिक कैरेक्टर दिखता है। नई बीएमडब्ल्यू 320d एडिशन स्पॉर्ट ऐल्पाइन वाइन, ब्लैक सैफायर और मेडिटेरेनियन ब्लू कलर आॅप्शंस में अवेलबल है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने लॉन्चिंग पर कहा,’बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport की लॉन्चिंग के साथ ही हमने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के संतुलित पोर्टफोलियो में एक कदम और बढ़ाया है। इसका ट्विनपावर टर्बो डीजल इंजन थ्रिलिग पावर डिलिवरी और बेहतरीन रेस्पॉन्स देता है।

इससे रोड पर ड्राइव करने का सुखद अहसास बना रहता है। नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport कार स्पॉर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से बेहतरीन कार है।’ कैबिन में नई काले और लाल रंग की स्पॉर्ट सीटें दी गई हैं। इसके साथ ही कंसोल पर क्रोम स्केलिंग है।

स्टीयरिंग वील और गियर शिफ्ट पैडल्स पर लाल रंग की कंट्रास्ट सिलाई इसे बेहतरीन लुक देती है। इस नई कार में 4 सिलिंडर डीजल इंजन है। 1750 से 2500 आरपीएम पर यह 190बीएचपी का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport महज 7.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। नई बीएमडब्ल्यू 320 डी एडिशन स्पॉर्ट कार 22.69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पॉर्ट आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस नई कार में लॉन्च कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार में 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स, इलेक्ट्रिक वीइकल इमोबिलाइज और क्रैश सेंसर आदि सिक्यॉरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई बीएमडब्लयू 320d Edition Sport कार में बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड ड्राइव फीचर्स, जैसे आईड्राइव कंट्रोलर औश्र 16.5 सीएमएस कलर डिस्प्ले विद सीडी ड्राइव, बीएमडब्यलू ऐप्स, कनेक्टिविटी वाया ब्लूटूथ, रियर व्यू कैमरा विद पार्क डिस्टेंस कंट्रोल भी दिए गए हैं।