नई दिल्ली। निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपना शानदार हैंडसेट Huawei Maimang 9 5जी चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 800 चिपसेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन कैमरे मिले हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Maimang 9 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
हुवावे Maimang 9 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रामश: 2,199 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपये) और चीनी युआन 2,399 (करीब 25,600 रुपये) है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 7 अगस्त 2020 से कंपनी की आधिकारिक साइट और हुवावे वी-मॉल पर शुरू होगी।
Huawei Maimang 9 की स्पेसिफिकेशन
हुवावे Maimang 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 800 चिपसेट मिली है।
Huawei Maimang 9 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Huawei Maimang 9 की कनेक्टिविटी और बैटरी
हुवावे ने Maimang 9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 212 ग्राम है।