नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ महीने पहले ही अपने Vivo S6 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के महज कुछ दिनों बाद ही कंपनी इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Vivo V7 5G को लॉन्च करने वाली है। इसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे चीन में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
फोन की खास बात यह है कि ये 44MP सेल्फी कैमरे और नए नॉच डिजाइन के साथ आएगा। कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। चीनी ई-कॉमर्स पर लिस्ट हुए इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए गए हैं।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 3 अगस्त बताई गई है। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। वहीं, रिटेल साइट पर लिस्ट हुई जानकारी पर नजर डालें तो फोन का डिजाइन काफी स्लिम दिया गया है। टीजर वीडियो में इसके कलर ऑप्शन को भी रिवील किया गया है। फोन पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसे चीन में 3 अगस्त को वहां के लोकल टाइम के हिसाब से शाम के 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ही फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 44MP का सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। कैमरे फीचर्स की बात करें, तो फोन में ड्यूल पंच होल नॉच डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 44MP का होगा। इसमें Samsung GH1 सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8MP का Hynic Hi846 सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo S7 5G के बैक में में 64MP का Samsung GW1 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8MP का Hynix Hi846 वाइड एंगल सेंसर और 13MP Samsung पोर्टेट लेंस दिया जा सकता है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 31,000 रुपए हो सकती है। वहीं, फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 35,000 रुपए हो सकती है।