नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी वीवो (Vivo) अपने शानदार स्मार्टफोन वीवो S7 5G (Vivo S7 5G) को 3 अगस्त के दिन लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से जारी टीजर वीडियो से मिली है। इसके अलावा वीडियो से यह भी पता चला है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बॉडी काफी पतली होगी। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और तीन कैमरे का सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo S7 की संभावित स्पेसिफिकेशन
सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को वीवो एस7 5जी स्मार्टफोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले, 64+8+13 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वाल-कॉम प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इस अगामी स्मार्टफोन के फ्रंट में 44+8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
Vivo S7 की संभावित कीमत
वीवो एस7 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वीवो वाय30 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था।