मुनाफावसूली से सेंसेक्स 194 अंक गिरकर 38 हजार से नीचे बंद

0
578

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 194.17 अंक या 0.51% ऊपर 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट या 0.56% ऊपर 11,131.80 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 146.44 अंक ऊपर और निफ्टी 30.85 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 00 अंक तक नीचे और निफ्टी 00 पॉइंट तक नीचे चला गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अपनी उच्चतम स्तर 2198.70 पर पहुंच गए। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 11.57 अंक नीचे 38,128.90 पर और निफ्टी 21.30 पॉइंट नीचे 11,194.15 पर बंद हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का नया रिकॉर्ड
आज पहले घंटे की ट्रेडिंग के दौरान ही रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 2198.70 के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 13.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2189 पर खुले।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) खुदरा कारोबार में नियंत्रण के लिए किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के बीच नियमों और शर्तों को लेकर सहमति बन चुकी है, और जल्द ही ये अपनी डील के बारे में घोषणा कर सकते हैं।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
ICICI बैंक4.32 %
बंधन बैंक3.34 %
HDFC बैंक3.20 %
एक्सिस बैंक2.59 %
इंडसइंड बैंक2.28 %