वंदे भारत मिशन के पांचवें चरण की शुरुआत 1 अगस्त से होगी

0
549

नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के पांचवें चरण की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है। कोरोना संकट के समय जब कमर्शल इंटरनैशनल फ्लाइट बंद हैं, ऐसे में दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस अपने देश लाने के मकसद से वंदे भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। इस मिशन की शुरुआत 6 मई को हुई थी।

इन देशों से लाए जाएंगे भारतीय
पांचवें चरण में अमेरिका, कनाडा, कतर, ओमान, यूएई, सिंगापुर, यूके, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, फिलिपींस जैसे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।

अब तक 8.14 लाख लोग लाए जा चुके हैं
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि महामारी के दौरान इस मिशन के चार चरणों में अब तक 53 देशों से 8.14 लाख लोगों को विदेश से लाया जा चुका है। इस मिशन की शुरुआत 6 मई को की गई थी।