कोटा। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के महामंत्री रामबाबू विजयवर्गीय गैरोली वालों ने विजयवर्गीय समाज कोटा के पूर्व महामंत्री एडवोकेट राजकुमार विजय “सेतु” की पुत्री पलक विजय के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने और ऑल इंडिया लेवल पर थर्ड रैंक लाने पर सम्मान किया। पलक विजय ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। पलक के पिता एडवोकेट राजकुमार विजय टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष हैं।
इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र विजयवर्गीय ने कहा कि शैक्षणिक नगरी कोटा में विजयवर्गीय समाज में यह एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया। विगत कई वर्षों की जानकारी के अनुसार विजयवर्गीय समाज से प्रथम स्थान किसी ने नहीं प्राप्त किया है। विजयवर्गीय समाज के कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने पूर्व में भी कई सफलताएं प्राप्त की है। परंतु इस तरह की सफलता पहली मिली है, जो समाज के लिए एक मील के पत्थर के समान है। इससे आने वाले समय में समाज के विद्यार्थियों को और अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा प्राप्त होगी।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती सावित्री विजयवर्गीय ने दूरभाष पर कहा कि पलक विजय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विजयवर्गीय समाज का नाम रोशन किया है। इस तरह की अभूतपूर्व सफलता विजयवर्गीय समाज में पहली बार प्राप्त की है।
सम्मान का सिलसिला बरकरार
विजयवर्गीय समाज कोटा के अध्यक्ष रघुनंदन विजयवर्गीय महामंत्री गिर्राज विजयवर्गीय राष्ट्रीय पत्रिका विजयवर्गीय संदेश के संपादक नरेंद्र विजयवर्गीय ने भी पलक विजय का माला पहना कर मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
भाटिया एंड कंपनी कोटा एवं विजयवर्गीय स्थानीय सभा दादाबाड़ी के अध्यक्ष गजेंद्र विजयवर्गीय स्थानीय सभा महावीर नगर के अध्यक्ष अमित विजयवर्गीय राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रसाद विजयवर्गीय सहित कई समाज जनों ने घर जाकर पलक विजय का सम्मान किया।