ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y51s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
581

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी Y सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo Y51s लॉन्च ​किया है। बजट रेंज में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को Exynos 880 चिपसेट पर पेश किया गया है। Vivo Y51s को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Vivo Y51s की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y51s चीनी मार्केट में 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,798 यानि करीब 19,100 रुपये है और इसमें 6GB + 128GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है।

Vivo Y51s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y51s में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। एंड्राइड 10 ओएस के साथ Funtouch OS 10.5 पर आधारित यह स्मार्टफोन Exynos 880 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G76 MP5 दिया गया है। स्मार्टफोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Vivo Y70s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें पंच होल के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है जो कि 18W ड्यूल इंजिन फ्लैश सपोर्ट के साथ आती है।