कोटा। एशिया वन मैगजीन और यूआरएस मीडिया इंटरनेशनल अवार्ड के पांचवे एडिशन में सोलर मॉड्यूल निर्माता एवं ईपीसी सेगमेंट में अग्रणी वारी एनर्जीज (waaree energies) को इण्डियाज ग्रेटेस्ट ब्राण्ड खिताब से नवाजा है । इस अवॉर्ड एवं लिस्टिंग के लिए प्रोसेस एडवाइजरी डेलॉयट टच तोमस्तु इण्डिया ने की। वारी भारत की पहली सोलर कम्पनी बन गई है जिसे इण्डियाज ग्रेटेस्ट ब्राण्ड का खिताब मिला है विजेताओं का चयन 16 उद्योगों, 1200 ब्राण्ड्स और विविध क्षेत्रों की 62 उप श्रेणियों के शोध के बाद किया गया है।.
वारी का चयन ग्राहक सेवा में उत्कृष्टता तथा वर्षों से अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बेहतर रखने के कारण पुरुस्कृत किया गया। वारी ग्रुप के सीएमडी डॉ. हितेष दोषी ने कहा वारी ने बेहतर उत्पादों और सेवाओं को बाजार में उपलब्ध और उपभोक्ता के अनुभव को और भी बेहतर करने के लिए विशाल संसाधनों का निवेश किया है, और आने वाले समय में भी करते रहेंगें। वारी ने विगत 21 तिमाही से अपनी स्थिति ब्लूमबर्ग टियर वन निर्माता के तौर पर बना रखी है। वारी पहले से ही सोलर उद्योग में अपने अद्वितीय काम के लिए विभिन्न श्रेणियों में 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुका है।
वोकल फॉर लोकल को सफल बनाने के और कदम बढाते हुए वारी ने इसके समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए, एक अभियान चलाया है। जिनकी टेगलाइन सोलर लगाओ- अपनी बिजली स्वयं बनाओ और आत्म निर्भर बन जाओ। वारी एनर्जीज की योजना अपने विस्तार की है, जिसके तहत वर्ष 2021 तक 1000 फ्रेंचाइज बनाने की है।