रामगंजमंडी में बढ़िया क्वालिटी का धनिया 50 रुपये तेज बिका

0
695

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 3400 बोरी की रही। कमजोर उठाव से बाजार समान भावो पर ही खुले थे तथा समान ही बने रहे। हल्के मालो की अपेक्षा बढ़िया साफ-सुथरे माल 50 रुपये ठीक दिखाई दिए। डिमांड व लेवाली भी उन्ही मालो में अधिक रही लेकिन कोई विशेष घट बढ़ बाजारों में नहीं रही। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5050 से 5250 रुपये, ईगल 5300 से 5600 रुपये, स्कुटर 5800 से 6100 रुपये, चालू रंगदार 6500 से 7500 रुपये, बेस्ट रंगदार 8000 से 10000 रुपये, काला (ब्लेक) चालू 3900 से 4150 रुपये, बेस्ट (ब्लेक) 4250 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।