Google Duo पर अब एक बार में 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल

0
643

नई दिल्ली। इस साल कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग वर्चुअल कम्युनिकेशन्स की तरफ रूख कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कई वीडियो कॉलिंग ऐप्स ने अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स एक साथ कनेक्ट हो सके। इसी क्रम में Whatsapp ने भी अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को इन्हांस करके लिमिट को 4 यूजर्स से बढ़ाकर 8 यूजर्स तक कर दी है।

अब, Google Duo वीडियो कॉलिंग ऐप में भी लिमिट्स को बढ़ाकर 32 कर दिया गया है। यानी कि एक बार में इस ऐप के जरिए 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकेगा। Google ने यह फीचर फिलहाल Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।

पहले भी कंपनी ने अपने इस वीडियो कॉलिंग ऐप की लिमिट को बढ़ाकर 12 कर दिया था। अब, इसे फिर से बढ़ाया गया है। Google ने इसके अलावा अपने Meet वीडियो कॉलिंग ऐप को भी Gmail के साथ इंटिग्रेट किया है। ताकि यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अलग से नए वेब पेज पर न जाना पड़े।

Google Duo का ये फीचर फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। Google अपने Duo यूजर्स को पॉप-अप मैसेज के जरिए इन्फॉर्म कर रहा है कि उनकी वीडियो कॉलिंग लिमिट को बढ़ा दी गई है।

अगर, आप भी Google Duo यूजर्स हैं और आपके पास ये मैसेज नहीं आया है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इसे फेज वाइज रोल आउट कर रही है। यह फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Google के स्मार्ट डिस्प्ले Nest Hub के लिए भी रोल आउट किया गया है।

Google Duo के इस वीडियो कॉलिंग फीचर में अपग्रेड के बाद Facebook की स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp को चुनौती मिलने वाली है। साथ ही, अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स को भी इससे चुनौती मिल सकती है।