कोटा।आम लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी के अधिक गंभीर रूप में सामने आने की आंशका जाहिर की है। ऐसे में जागरूकता ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि संक्रमण के फैलाव को रोकने में आमजन की भूमिका के बारे में उन्हें जागरूक और सावचेत किया जाए।
इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना बचाव पर आमजन को सावचेत करने के लिए सूचना केन्द्र के सभागार में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर आर.डी. मीणा ने प्रदर्शन का उद्घाटन किया। इसमें कोटा के महात्मागांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा के व्याख्याता डॉ. राजेन्द्र बैरागी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बनाए चित्र कोरोना से बचने के उपयोग बताते नजर आ रहे हैं।
यहां आने वाले लोगों को बोलते चित्र कोरोना की भयाभयता बता रहे हैं। इसके साथ ही चित्रों के माध्यम से कलाकार ने कोरोना से बचाव कार्य में लगे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ , पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों की भूमिका को दर्शाया है। प्रदर्शनी को देखने से लोगों में बचाव एवं सावधानियों की जानकारी मिल सकेगी। प्रदर्शनी में सूचना केन्द्र के कार्मिकों द्वारा कोरोना से नहीं घबराएंगे, सावधानी पूरी अपनाएंगे विषयक रंगोली बनाकर संदेश दिया। चित्र प्रदर्शनी 8 जुलाई तक जारी रहेगी।
डॉ. बैरागी ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित अनेक बिन्दुओं पर जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया गया है। प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा, सूचना केन्द्र के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह हाड़ा, लेखाधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, कनिष्ठ सहायक विक्रम यादव, राजेश कुमार, विजय कुमार, ओमप्रकाश अग्रवाल भी मौजूद रहे।