नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च कर दिया है। 14,990 रुपये की कीमत वाला यह मिड-रेंज स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है। फोन की पहली सेल आज रात 8 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को केवल 4जीबी रैम+64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। तो आइए जानते हैं डैजल ब्लू और एमरल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में क्या कुछ है खास।
स्पेसिफिकेशन्स:फोन में 6.47 इंच का IPS LCD पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह 90.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड Funtouch OS 10 दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में फटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए फोन में मल्टी टर्बो 3.0 फीचर दिया गया है। यह यूजर्स को अल्ट्रा गेम मोडऑफर करता है। डेडिकेटेड माइक्रो एसडी सिम कार्ड के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।