पेट्रोलियम कंपनियां देशव्यापी विरोध पर सहमी, आज पेट्रोल-डीजल कीमत में राहत

0
762

नई दिल्ली। डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) पर देशव्यापी विरोध को देखते हुए आज इसकी कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। हालांकि इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रो ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एक दिन और कीमतें नहीं बढ़ायी गई थी। उसके बाद कल कल, यानी सोमवार को जहां डीजल 13 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ था।

सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने इस महीने लगातार 21 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके बाद बीते रविवार को कीमत बढ़ोतरी में अवकाश लिया था। लेकिन कल, यानी सोमवार को फिर बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने कल ही इस पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद आज कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली में आज, 30 जून यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत कल के 80.43 रुपये पर जबकि डीजल भी 80.53 रुपये पर ही टिकी रही।

डीजल 11.23 रुपये महंगा तो पेट्रोल 9.17 रुपये
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो इस महीने के अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस महीने करीब-करीब बढ़ती ही रही। इसी का असर है कि पिछले 23 दिनों में डीजल की कीमत में 11.23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 9.17 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।