बीते सप्ताह टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 92 हजार करोड़ का इजाफा

0
651

नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इसका फायदा शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को भी हुआ। बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 वैल्यूड कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) में 92,130.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 439.54 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) टॉप गेनर के रूप में उभरी। इस अवधि में कंपनी के मार्केट कैप में 25,722.6 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7,93,854.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई। आरआईएल का मार्केट कैप 10,713.59 करोड़ रुपए घटकर 11,04,704.44 करोड़ रुपए पर आ गया। हालांकि, मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल अभी भी बीएसई की टॉप कंपनी बनी हुई है।

बीएसई की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप

कंपनीलाभ/हानिमार्केट कैप
टीसीएस25,722.67,93,854.51
इंफोसिस18,104.73,18,648.65
एचयूएल14,614.25,06,198.81
आईटीसी13,521.452,39,821.43
एचडीएफसी बैंक12,460.25,79,553.80
कोटक महिंद्रा बैंक7,707.442,65,347.77
एचडीएफसी-11,996.553,06,600.66
आरआईएल-10,713.5911,04,704.44
आईसीआईसीआई बैंक-9,645.672,26,002.43
भारती एयरटेल-6,082.953,05,674.88

नोट: राशि करोड़ रुपए में है।