भुवनेश गुप्ता एक्सीलेंट प्रेसिडेंट व निधि गुप्ता को एक्सीलेंट सेक्रेट्री का अवॉर्ड

0
464

सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए लायंस क्लब कोटा टेक्नो को 5 अवार्ड

कोटा। लायंस क्लब डिस्ट्रीक्ट 3233 ई-2 के द्वारा प्रांतीय पुरस्कार समारोह जूम एप के माध्यम से रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें 202 क्लब के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह में लायंस क्लब कोटा टेक्नो को उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। प्रांत के सभी क्लबों में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड भुवनेश गुप्ता को दिया गया।

लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता व सचिव निधि गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय सर्वश्रेष्ठ गवर्नर विजिट अवॉर्ड, कोविड-19 में सर्वश्रेष्ठ कार्य, स्लम एरिया में सघन सामाजिक कार्य, एक्सीलेंट क्लब प्रेसिडेंट व एक्सीलेंट क्लब सेक्रेटरी का अवार्ड कोटा टेक्नों को दिया गया है। लायंस क्लब कोटा टेक्नो पूरे प्रांत में सर्वाधिक पांच पुरस्कार प्राप्त कर अग्रणी रहा है।

गुप्ता ने बताया कि प्रांतपाल अविनाश शर्मा, प्रांतपाल चयनित संजय भडारी, इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोरसी डॉ. वीके लाडिया, पूर्व मल्टीपल काउंसलिंग चेयरमैन अरविंद चतर, पूर्व प्रांतपाल बीवी माहेश्वरी, पूर्व प्रांतपाल बी एस चौधरी, उपप्रान्त पाल प्रथम सुधीर गोयल, पूर्व प्रान्तपाल ने जूम एप के माध्यम से पुरस्कारों की घोषणा की।

कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों की पालना के तहत अवार्ड समारोह को झूम एप के माध्यम से किया गया, जिसमें सभी सदस्य मोबाइल के माध्यम से उपस्थित रहे। कई लोगों को ये अवार्ड भेज दिए गए और कई लोगों को भेजे जा रहे हैं। रीजनल चेयरमैन 2020-21 रजनी गुप्ता ने कोटा टेक्नो के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह समन्वय से कार्य करने के की बात कही।

इस अवसर पर 2019-20 के रीजन चेयरमैन सीपी विजयवर्गीय ,2020-21 की रीजन चैयरपर्सन रजनी गुप्ता, डायरेक्टर एके गुप्ता, कोषाध्यक्ष रेणु गुप्ता, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, नीलम गुप्ता, आगामी सचिव मुकेश शर्मा, भावना शर्मा, नीरज गुप्ता, भारती सिंघल, प्रदीप सिंघल सहित कई लोग उपस्थित रहे।