कोटा में कोचिंग कारोबार को झटका, फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज

0
763

कोटा। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण कोटा में कोचिंग शुरू करने का ख्वाब देखने वालों को बहुत बढ़ा झटका लगा है। रविवार को 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके पहले शनिवार को 13 कोरोना के मरीज पाए गए थे। कोटा में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 640 तक पहुंच चुकी है।

रविवार को संतोषी नगर से दो युवक,सकतपुरा से दो युवक और वीर सावरकर नगर से एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। छावनी एवं सकतपुरा से दो 16 वर्षीय किशोरियां, एक 18 वर्षीय युवती और एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। वही शिवसागर थेकड़ा से 34 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। कैथून से 22 जून को भर्ती हुए बुजुर्ग की मौत हो गयी। इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

कोरोना मरीजों की संख्या लगता बढ़ने से अब शहर ऑरेंज जोन से रेड जोन की ओर बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले तो मेडिकल विभाग ने भी कोचिंग संचालको के दबाव में कोरोना सेम्पल की जांच करना ही बंद कर दिया था। जब मीडिया में यह बात उजागर हुई तो फिर से जांच शुरू हुई। इसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा।