अहमदाबाद। हाल ही में राज्यसभा चुनाव में 62 सांसद चुनकर आए। इनमें से आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद परिमल नाथवानी और गुजरात से चुने गए बीजेपी के नरहरी अमीन टॉप 10 सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में आते हैं। 396 करोड़ की संपत्ति के साथ परिमल नाथवानी दूसरे पायदान पर हैं जबकि 75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के साथ नरहरी अमीन 8वें नंबर पर है।
नैशनल इलेक्शन वॉच (NEW) और ए़डीआर के विश्लेषण के अनुसार, इस लिस्ट में 2,577 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी हैं। मंगवलवार को NEW-ADR ने रिलीज जारी कर उन 62 सांसदों की संपत्ति और आपराधिक केसों का विश्लेषण किया जो 19 जून को निर्विरोध या चुनाव के बाद सांसद चुने गए हों।
दिलचस्प यह भी है कि नॉमिनेशन पेपर के साथ दिए गए इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार, नरहरी अमीन और परिमल घोषित आय में भी टॉप 10 में शामिल हैं। 2018-19 वर्ष के अनुसार, 48 करोड़ रुपये से अधिक कुल आय और 31 करोड़ से अधिक सेल्फ इनकम के साथ अमीन तीसरे नंबर पर हैं। नाथवनी की कुल आय 14.4 करोड़ और सेल्फ इनकम 14.34 करोड़ रुपये है और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
62 नए सांसदों में 52 यानी 84 फीसदी करोड़पति हैं। इनमें रेड्डी सबसे पहले नंबर पर और नाथवानी दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 379 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी के ज्योदतिरादित्य सिंधिया तीसरे नंबर पर हैं। बीजेपी के महाराजा सनाजोबा लेशेंबा के पास सबसे कम 5,48,594 रुपये की संपत्ति है। बीजेपी के अशोक गस्ती 19,40,048 संपत्ति के साथ लिस्ट में नीचे से दूसरे नंबर पर हैं।