कोटा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी तक 576 संक्रमित

0
737

कोटा। शहर में बुधवार सुबह 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें तीन पॉजिटिव कोटडी से, एक युवक महावीर नगर विस्तार से, गोविंद नगर से एक महिला, आरके पुरम से एक महिला, शॉपिंग सेंटर से एक युवक, भीमगंज मंडी से एक युवक, डडवाड़ा से एक 10 वर्षीय बालक, रंगपुर रोड से एक बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है।

वही बूंदी से भी दो मरीज सामने आए हैं। साथ ही बारां के भी 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब तक शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 576 तक पहुंच गई है। कोरोना 21 व्यक्तियों की जान ले चुका है। इससे पहले पिछले 24 घंटों में 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे।