नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपने iOS यूजर्स के लिए बहुत ही खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Voice Tweet Feature है। यूजर्स इसके जरिए अपनी आवाज रिकॉर्ड कर Tweet कर सकेंगे। इस ऑडियो ट्वीट की अधिकतम लंबाई 140 सेंकड होगी।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि GIFs, वीडियो के जरिए यूजर्स अपने व्यक्तित्व और स्वभाव को Tweets में जोड़ता है। कई बार 280 कैरेक्टर्स पर्याप्त नहीं होते और ट्वीट का भाव कही खो जाता है। इसलिए आज से हम नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं जिसमें Twitter इस्तेमाल करने के तरीक में मानवीय टच आ जाएगा, यह आपकी आवाज की वजह से होगा।
ऐसे कर पाएंगे अपनी आवाज ट्वीट:
iOS यूजर्स को अब ट्वीट करते समय तरंग (Waves) जैसा आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह ट्वीट एक ऑडियो फाइल की तरह पोस्ट हो जाएगा। आप चाहें तो वॉइस के साथ कैप्शन भी दे सकते हैं। वॉइस ट्वीट की सीमा 140 सेकंड की रहेगी और यूजर ने ज्यादा समय लिया तो यह ऑडियो कई हिस्सों में बंटकर थ्रेड (Thread Tweet) के रूप में हो जाएगा। जब आप ऐसा कर लेंगे तो रिकॉर्डिंग खत्म होने का बटन दबाएं और कंपोजर स्क्रीन पज जाकर इसे ट्वीट कर दें। लोगों को आपका यह ट्वीट उनकी टाइमलाइन पर दिखेगा, अन्य ट्विट्स की तरह।
कंपनी ने कहा कि ट्वीट लिखते समय कई बातें और भावनाएं रह जाती है, यह कमी वॉइस ट्वीट्स के जरिए पूरी होगी। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे कब लॉन्च किया जाएगा।
भारत में लॉन्च किया था Fleets फीचर
Twitter ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Fleets फीचर लॉन्च किया था, जिसमें पोस्ट किया गया कंटेट 24 घंटों बाद अपने आप ही गायब हो जाता है। ब्राजील और इटली के बाद भारत ट्विटर की फ्लीट्स सुविधा पाने वाला तीसरा देश बन गया था।