कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को लहसुन की आवक 8000 कट्टे और अन्य जिन्स की आवक लगभग 60 हजार बोरी की रही। आवक की कमी से लहसुन 200 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बिका। मिलों की लिवाली से चना और धान 50 रुपये क्विंटल तेज बिका। देसावरी मांग से मैथी 100 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत रही। सरसों 100 रुपये ऊंची बिकी। एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने से धनिया 150 रुपये क्विंटल उछल गया। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-
गेहूं लस्टर 1665 से 1695 रुपये, गेहूंमिल क्वालिटी 1700 से 1731रुपये, टुकडी 1720 से 1901 रुपये, गेहूं लोकवान 1700 से 1801 रुपये प्रति क्विंटल रहा। धान सुगन्धा 1650 से 2151 रुपये, धान पूसा 2000 से 2751रुपये, धान (1509)1500 से 2101 रुपये, धान (1121) 2000 से 2751रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 2500 से 3600 रुपये, सरसो 4000 से 4601 रुपये, अलसी 3800 से 4200 रुपये, चना 3400 से 3875 रुपये, चना मौसमी 3400 से 3875 रुपये, जौ 1300से 1450 रुपये,उड़द 2000 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल।
धनिया काला 3000 से 3850 रुपये, धनिया बादामी 4000से 5200रुपये, धनिया ईगल 4600 से 5500 रुपये, धनिया रंगदार 5500 से 7100रुपये, मैथी 3600 से 4080 रुपये, रहा। लहसुन 1800 से 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।