सरकारी डाका / 10 दिन में डीजल 5.80, पेट्रोल 5.45 रुपये महंगा

0
849

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोलियम कंपनियां जनता की जेब काटने पर तुली हुई है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी रही । पिछले 10 दिनों में पेट्रोल जहां 5.45 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 5.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

मंगलवार को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 76.26 रुपए से बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कि 47 पैसे महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 74.62 रुपए से बढ़कर 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 57 पैसे महंगा है। कोटा में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 83.19 और डीजल 56 पैसे महंगा होकर 75.64 रुपये लीटर हो गया।

10 दिन में 5.80 रुपए महंगा हो गया डीजल
यूं तो अभी पिछले 10 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 10 दिनों में डीजल की कीमत में 5.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।