कोरोना संक्रमण के मामले में रेड से ऑरेंज जोन में आया कोटा

0
544

कोटा। कोरोना संक्रमण के मामले में कोटा रेड जोन से अब ऑरेंज जोन में आ गया है। पिछले एक पखवाड़े से कोरोना पॉजिटिव (Corona) केस कम आ रहे हैं। इस कारण कोटा ऑरेंज जोन में प्रवेश कर गया। इसके अलावा कोटा की रिकवरी रेट भी बढ़ी है। पॉजिटिव मरीज आने के मामले में प्रदेश में कोटा तीसरे स्थान पर था, जो अब सातवें स्थान पर पहुंच गया। कोटा में कुल 548 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 18 जनों की मौत हो चुकी है, लेकिन पॉजिटिव केस में से 477 मरीज ठीक हो गए हैं, यानी रिकवरी रेट 89 पर पहुंच चुकी है। अब एक्टिव केस 34 ही बचे हैं।

शहर में कोरोना संक्रमण ने 4 अप्रेल को दस्तक दी थी, लेकिन मई व जून में सबसे ज्यादा कहर बरपाया। इस माह 4 से 14 जून के बीच यानी 11 दिनों में मात्र 45 मरीज आए, इनमें एक की मौत हुई। शहर के लोगों की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने से कोरोना का संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

कोटा में रिकवरी रेट अच्छी है
मेडिकल कॉलेज कोटा के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि अनलॉक-1 में कोटा में पॉजिटिव केस की संख्या कम आई है। इससे कोटा ऑरेंज जोन में आ गया। प्रदेश में अन्य जिलों के मुकाबले कोटा में रिकवरी रेट अच्छी है, लेकिन हमें इसे कायम रखना है। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक आमजन को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करनी होगी।