नई दिल्ली। हुवावे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नई सीरीज Huawei Mate 40 लाने जा रही है। सीरीज को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सीरीज के फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा देने जा रही है। GSMArena के मुताबिक, हुवावे की सप्लाई चेन में काम करने वाले लोगों ने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाली बात कन्फर्म की है।
खास बात यह है कि 108 मेगापिक्सल का यह सेंसर 9P लेंस के साथ आएगा। इस लेंस को इस तरह बनाया जाता है कि इमेज डिग्रेडेशन और डिस्टॉर्शन को मैनेज करे। इससे ज्यादा क्लियर और स्टेबल फोटोज आते हैं।
सबसे शानदार कैमरा
बता दें कि अपनी Mate और P सीरीज के जरिए हुवावे हमेशा से ही कैमरा परफॉर्मेंस में बाकी कंपनियों से आगे रहा है। फोन कैमरा रैकिंग वेबसाइट DxoMark की टॉप 5 लिस्ट को देखें तो इसमें हुवावे P40 Pro स्मार्टफोन नंबर एक पर है। वहीं दूसरे नंबर पर भी कंपनी का Honor 30 Pro+ स्मार्टफोन आता है। इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर ओप्पो Find X2 Pro, Mi 10 Pro और हुवावे Mate 30 Pro 5G स्मार्टफोन आते हैं।
हुवावे Mate सीरीज
पिछले साल आए कंपनी की हुवावे Mate 30 सीरीज में हाई-स्पीड कैमरा मॉड्यूल दिया गया था। सीरीज के Mate 30 Pro मॉडल में 40 मेगापिक्सल + 40 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 3D डेप्थ सेंसर का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।