कार से बरामद एक करोड़ के सोने का दो दिन बाद भी नहीं खुला राज

0
718

कोटा। नाकांबदी के दौरान अंता के पास गुरुवार की रात को कोलकाता से कोटा जा रही एक कार से बरामद करीब एक करोड़ के सोने का राज पुलिस दो दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई। पकड़ा गया सोना दो किलोग्राम से भी अधिक है। पुलिस ने अब मामले की सूचना वाणिज्यक कर तथा इन्कम टैक्स विभाग को विभाग को दी है। अब ये विभाग भी मामले की जांच करेंगे।

थानाधिकारी रूपसिंह ने बताया कि कार तथा जेवरात जब्त कर लिए गए हैं। जेवरात कार की डिग्गी में रखे दो बॉक्स में मिले थे। तुलाई करने पर इनका वजन 2091.91 ग्राम निकला था इसकी कच्ची पर्ची कार में सवार लोगों के पास थी। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि सोने का यह परिवहन टैक्स बचाने के लिए किए जा रहा था। पुलिस अधिकारी अन्य दृष्टिकोण से भी मामले की जांच कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो मैकेनिक की सहायता से कार की फिर से तलाशी ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता से कोटा जा रही इस कार को मुखबिर की सूचना पर पलायथा में रोका गया था। कार में पांच जने सवार थे। इसके बाद कार की अन्ता थाना परिसर में लाकर तलाशी ली गई तो इसमें 2091.91 ग्राम सोने की चेन तथा छोटे-बड़े टुकड़े मिले। इनकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए है।

पुलिस पूछताछ में कार सवार कोटा निवासी शेख मोनिरूल इस्लाम ने अन्य चार जनों को उसके पास सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाला कारीगर बताते हुए खुद को कार एवं सोने का मालिक बताया है। लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं।