मुनाफावसूली जारी रहने से सेंसेक्स 413, निफ्टी 120 अंक नीचे बंद हुआ

0
556

मुंबई।मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन मुनाफावसूली जारी रहने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 150.21 अंक ऊपर और निफ्टी 13.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 440.71 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा, लेकिन कारोबार बंद होने के आखिरी घंटे में ये 489.39 तक नीचे गिर गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.89 अंक या 1.20% नीचे 33,956.69 पर और निफ्टी 120.80 पॉइंट या 1.19% नीचे 10,046.65 पर बंद हुआ। आज सुंदरम क्लेटन लिमिटेड के शेयर में 15 फीसदी की ज्यादा की बढ़त रही। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 83.34 अंक ऊपर 34,370.58 पर और निफ्टी 25.30 पॉइंट ऊपर 10,167.45 पर बंद हुआ था।

बीएसई के इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक1.82 %
एक्सिस बैंक1.74 %
ICICI बैंक0.82 %
सिटी यूनियन बैंक0.70 %
RBL बैंक0.53 %