सोना 350 रुपए उछलकर 46,048 रुपए बिका, चांदी भी महंगी

0
767

नई दिल्ली। सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतें 350 रुपए बढ़कर 46,048 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1.69 प्रतिशत बढ़कर 48,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 350 रुपए या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,048 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,586 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले सोने के कीमत 357 रुपए या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,220 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,446 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

सोमवार को चांदी की कीमत 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,150 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 799 रुपए या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,150 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,944 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 767 रुपए या 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,925 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,308 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस हो गया था।