राजस्थान में 8117 कोरोना मरीज हुए रिकवर, 7714 अस्पताल से डिस्चार्ज

0
613

जयपुर। राजस्थान में अब तक कुल 5 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 10876 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8117 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 7714 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2513 एक्टिव केस ही बचे हैं।

सोमवार को 277 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में 7, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, चित्तौड़गढ़ अजमेर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, जालौर, श्रीगंगानगर और बारां में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य के बाहर से आए 4 भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10876 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, जोधपुर में 2 और भरतपुर में 1 की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 246 पहुंच गया।

अब तक 246 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 246 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 115 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 23, कोटा में 18, भरतपुर और अजमेर में 9-9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।