इंटेक भी स्मृति वन में रोपित पौधों की देखभाल में सहयोग करेगी

0
1223

कोटा। भारतीय सांस्कृतिक निधि (INTACH) के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मृति वन अनंतपुरा में आयोजित संगोष्ठी में पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर इंटेक कोटा चेप्टर के कंवीनर निखिलेश सेठी ने बताया कि इंटेक भी स्मृति वन सलाहकार समिति के साथ सहयोग करते हुए इसकी समृद्धि एवं विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।

सांगोद के विधायक भरत सिंह ने कहा कि सरकार के पास वन विकास के लिए धन की कमी नहीं है। शहर के नागरिकों को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। मैं हमेशा स्मृति वन समिति के साथ खड़ा रहूंगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक पंकज मेहता ने स्मृतिव न केे संरक्षण और उत्थान के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।

प्रो. कपिल शर्मा व डाॅ. गोपाल धाकड़ ने भी विचार व्यक्त किए। स्मृति वन सलाहकार समिति की गीता दाधीच व डाॅ. एलएन शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान किया। समिति के वरिष्ठ सदस्य जीडी पटेल ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि स्मृति वन के पेड़ पौधों की देखभाल में मदद करे।

इस अवसर पर वनोदय समिति के महेंद्र सिंह एवं जमील अहमद ने पानी के लिए एक बोर समिति की ओर से कराने का आश्वासन दिया । एलन कॅरियर के समन्वयक महेंद्र शर्मा ने भी एलन के प्रयासों के बारे में बताया। नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी पौधरोपण किया।

इंटेक लोकल चेप्टर कार्यकारिणी के सदस्य बृजेश विजयवर्गीय के अनुसार संगोष्ठी में स्मृति वन सलाहकार समिति, इंटेक के को कन्वीनर बहादुर सिंह हाड़ा, आदित्य सेठी एवं वन्यजीव प्रेमी उपस्थित थे ।