राजस्थान में आज 279 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 जनों की मौत

0
887

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, पाली और नागौर में 19-19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, सीकर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, टोंक, सिरोही, धौलपुर, दौसा, बारां और राजसमंद में 3-3, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, भीलवाड़ा और करौली में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिले।

वहीं, 4 दूसरे राज्यों से आए व्यक्ति भी पॉजिटिव आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9652 पहुंच गया। वहीं, राज्य में 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 4, जोधपुर और बारां में 1-1 मौत हुई। जिसके बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 209 पहुंच गया।

इससे पहले राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 273 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, पाली और कोटा में 13-13, सिरोही में 12, अलवर में 10, भीलवाड़ा में 8, दौसा में 7, झुंझुनू में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 3-3, धौलपुर, बीकानेर और चूरू में 2-2, गंगानगर, अजमेर, टोंक में 1-1 संक्रमित मिला।

अब तक 209 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 104 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।