राज. में 273 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक नौ हजार से ज्यादा संक्रमित

0
934

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 273 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, पाली और कोटा में 13-13, सिरोही में 12, अलवर में 10, भीलवाड़ा में 8, दौसा में 7, झुंझुनू में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 3-3, धौलपुर, बीकानेर और चूरू में 2-2, गंगानगर, अजमेर, टोंक में 1-1 संक्रमित मिला।

वहीं, दूसरे राज्य का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9373 पहुंच गया। वहीं, चार लोगों की मौत भी दर्ज की गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 203 पहुंच गई।

प्रदेश में कोरोना को 3 माह पूरे हो गए हैं। 9373 मरीज मिल चुके हैं। कोरोनाकाल के शुरुआती 72 दिनों में करीब 4 हजार मरीज मिले थे, जबकि पिछले 20 दिन के अंदर ही 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अभी संक्रमण 6 गुना बढ़ चुका है। 2 मार्च से 16 मई तक जितने मरीज प्रदेशभर में मिले, उतने ही मरीज पिछले 15 दिन में मिल चुके हैं। लेकिन खुशकिस्मती यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 68 फीसदी के पार चली गई है।

2 जिलों में 40 फीसदी संक्रमित
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण दोनों बड़े शहर जयपुर और जोधपुर में ही रहा है। जयपुर में कोरोना मरीज 2 हजार पार पहुंच गए। यहां संक्रमितों की संख्या 2071 हो गई। इसी तरह जोधपुर में 1653 संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों शहरों में 3724 मरीज हैं, जो कुल 9373 मरीजों का करीब 40 फीसदी हैं।

जयपुर में 2071, जोधपुर में 1653 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 566, कोटा में 490, डूंगरपुर में 368, नागौर में 456, अजमेर में 350, पाली में 530, चित्तौड़गढ़ में 179, टोंक में 166, जालौर में 162, भरतपुर में 367, भीलवाड़ा में 153, सिरोही में 176, राजसमंद में 142, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 143, सीकर में 224, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 102, बीकानेर में 108, चूरू में 115, झालावाड़ में 292 मरीज मिले हैं।

उधर, धौलपुर में 62, अलवर में 69, दौसा में 59, बारां में 42 सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 17 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 15 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 100 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।