नई दिल्ली। mAadhaar App को UIDAI ने 2017 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक यह लोगों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। वक्त के साथ ऐप भी बेहतर हुई है और अब इसमें आधार कार्ड धारक, आधार से संबंधित 35 तरह की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं। UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। इस ऐप की मदद से यात्रा के दौरान आप अपनी पहचान वेरिफाय करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे आप Android Play Store, iOS या UIDAI की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें यूजर को हिंदी और अंग्रेजी के आलावा 11 भाषाओं में सवाएं उपलब्ध है।
इन सर्विसेस का ले सकते हैं फायदा
- mAadhaar App यूजर को अपना आधार डाउनलोन करने की सुविधा देता है साथ ही इसकी मदद से यूजर अपना आधार कार्ड बदलने के साथ एड्रेस अपडेट करने और आधार नंबर को वेरिफाई करने का काम भी कर सकता है।
इसके अलावा यह क्यूआर कोड जनरेट करने और इंटरनेट के बिना eKYC को शेयर करने में भी मदद करता है। - पहले इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों के आधार की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाना पड़ता था।
- App यूजर को उपलब्ध सेवाओं का स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है। इनमें एड्रेस अपडेट, आधार बैंक अकाउंट लिंकिंग, आधार अपडेट इत्यादि शामिल हैं।
- ऐप का उपयोग आधार एनरोलमेंट फॉर्म या आधार अपेडट/करेक्शन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।
- ऐप की मदद से आप रजिस्टर्ड प्रोफाइल में बायोमेट्रिक्स को लॉक/अनलॉक या आधार नंबर को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- \इस ऐप को भारत का कोई भी नागरिक जिसके पास स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर है, वह mAadhaar App को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकता है।
- आधार की सर्विसेस का फायदा लेने के लिए यूजर को उसका नंबर UIDAI में दर्ज करवाना होता है।
- यह एक ऑनलाइन ऐप है इसका मतलब इंटरनेट जरूरी है।
- mAadhaar App एंड्रॉयड वर्जन 5.0 और इससे ऊपर व आईओएस फोनों में इंस्टॉल किया जा सकता है।
- इस ऐप से आप एक बार में तीन आधार संबंधी प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। इनसके लिए सभी का मोबाइल नंबर एक ही हो या नहीं।
- -ऐप पर आधार नंबर की सुरक्षा एक बार में केवल एक अधार प्रोफाइल एक्टिव हो सकता है। ऐसे में इसलिए अगर आप सिम कार्ड लगाकर दूसरे फोन पर उपयोग करते हैं तो पिछली प्रोफाइल निष्क्रिय हो जाएगी।