राज. में 91 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 8158 संक्रमित, 182 मौतें

0
742

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें झालावाड़ में 42, जयपुर और नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर और उदयपुर में 5-5, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर में 2-2, कोटा में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8158 पहुंच गया। वहीं, दो की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और झूंझुनू में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 182 पहुंच गया।

राजस्थान में कहां कितनी मौतें
राजस्थान में कोरोना से अब तक 182 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 90 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

4855 रिकवर
कुल संक्रमित 8158 लोगों में से 4855 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 4289 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 3121 एक्टिव केस बचे हैं।