कोटा में भीषण गर्मी, पारा 47 डिग्री के पार

0
437


कोटा। नौतपा में शहर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रचंड गर्मी से दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई हैं। कोटा में बुधवार का दिन सबसे गर्म रहा। पारा 47 से पार पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल-बेहाल रहा। दोपहर में टंकियों का पानी गर्म होकर उबलने लगा। कोटा में लू के थपेड़े चलने से वाहन चालकों को भी परेशान कर दिया।

घरों पर कूलर-पंखों की हवा बेअसर रही। बाजार में आए लोग छांव की तलाश करते रहे। न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी से रातें गर्म हो रही हैं। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान एक डिग्री उछलकर 47.2 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा