कोटा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन ने एक माह में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस बार ऑनलाइन कर्मयोग एक प्रयास प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर यह रिकॉर्ड बनाया है। संगठन की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में एक हजार लोगों को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजन समिति की प्रभारी नम्रता बियाणी ने बताया कि संगठन की व्यक्तित्व विकास एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण समिति की पहल पर एक हजार लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर इस माह यह दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने ऑनलाइन मीटिंग में आकर वर्ल्ड रिकार्ड के सर्टिफिकेट अध्यक्ष आशा माहेश्वरी व महामंत्री मंजू बांगड़ को मेल से प्रदान किए।
कार्यक्रम में एलेन के निदेशक गोविंद माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यालय मंत्री मधु ललित बाहेती ने बताया कि 15 मई से कर्मयोग एक प्रयास प्रशिक्षण कार्यशाला चल रही जो 30 मई तक चलेगी। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन का इसी माह यह दूसरा रिकॉर्ड है।
इससे पहले बच्चों के लिए ई-संस्कार शिविर के आयोजन के लिए भी गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डर्स में अपना नाम दर्ज कराया था। स्थानीय समाज की कार्यकारणी सदस्य श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस ऊर्जा के साथ ये आयोजन किए उससे नहीं पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिला।