कोटा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी एवं कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने निजी बिजली कम्पनी KEDL के कॅामशियल हेड रविशंकर शुक्ला से मिलकर शहर के व्यापारियों, उद्यमियों एवं आम उपभोक्ता को बिजली बिलों में रियायत देने की मांग की।
बैठक में शहर जिला क्राग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने KEDL के कॅामशियल हेड को बताया कि कोविड-19 (covid-19) वायरस (virus) की वजह से सम्पूर्ण देश को लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना एवं लाॅकडाउन की वजह से सभी वर्ग परेशान है। कोटा शहर के होटल एवं होस्टल संचालक, व्यापारी, सभी (आम) नागरिक बेरोजगार हो गये हैं। उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद KEDL द्वारा मनमाने तरीके से उपभोक्ताओ को (मार्च-अप्रेल माह ) के एवरेज बिल भेजे जा रहे हैं। इन सभी बिलो को मीटर रीडिंग के हिसाब से सही करके उपभोक्ता को दिया जाये। त्यागी ने KEDL के कॅामशियल हेड शुक्ला से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भी उपभोक्ता किसी भी कारणवश बिजली का बिल जमा नही कर पाए तो उसका बिजली का कनेक्शन नहीं काटा जाए। इस पर शुक्ला ने आश्वासन दिया कि किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जायेगा।
बिल जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने बताया की अगर बिजली कम्पनी द्वारा सही बिल नही दिया जा रहा है, तो उपभोक्ता से बिल राशि से कम भी जमा करवाई जावे। जिसके जवाव शुक्ला ने कहा कि उस उपभोक्ता को रिबेट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मई से बढाकर 31मई तक की जावे और किसी भी तरह की पेनल्टी उपभोक्ता पर नही लगाई जावे ।
बिजली बिल में 15 प्रतिशत की छूट मिले
महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि लाॅकडाउन की बजह से प्रभावित हुये उपभोक्ताओ को बिजली बिल में कम से कम 15 प्रतिशत की छूट भी दी जावे, जिससे उपभोक्ता को राहत मिले। निजी बिजली कम्पनी वर्तमान परिस्थतियों को देखते हुये किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक बिल नहीं देकर व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनायें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी उपभोक्ता के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
त्यागी ने बताया कि वार्ता के दौरान जिन मुददो पर चर्चा हुई उन सभी मुददो को पत्र के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उर्जा मंत्री बीडी कल्ला, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और JVNL के सीएमडी एके गुप्ता को पत्र लिखकर शहर के सभी वर्गों को बिजली बिलो में राहत दिलाने की अपील की जाएगी ।
प्रतिनिधिमण्डल मे कोटा होटल एसोसिएशन के ईश्वर गंभीर, नीरज त्रिवेदी, राहुल बाटला, कोटा होस्टल एसोसिएशन के नवीन मित्तल, पंकज, पवन मूंदड़ा, न्यू कोटा होस्टल एसोसिएशन से अशोक लोढा, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविन्द्रर सिंह समेत कई व्यापारी शामिल थे ।